Free Web Hosting ?

Free Web Hosting क्यों इस्तमाल नहीं करनी चाहिए ?

Facebook
WhatsApp
Telegram
Email

एक फ्री में वेबसाइट बनाने के आपका विचार बहुत अच्छा है। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी कंपनिया है जो आपको Free Web Hosting देती है। पर क्या सभी लोग फ्री वेब होस्टिंग क्या उपयोग करते है ? तो इसका जवाब है नहीं।

क्योंकि जो नए blogger होते है उनको होस्टिंग के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है। इस वजह से उनको आगे बहुत सी समस्या क्या सामना करना पड़ता है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Free Web Hosting क्यों इस्तमाल नहीं करनी चाहिए ?

What is Free Web Hosting ?

जो वेबसाइट कंपनी आपको एक वेबसाइट बनाने के लिए खुद का होस्टिंग Server Free में देती है। जिसका उपयोग करके आप WordPress,Wix इन जैसे Platform पर आपकी वेबसाइट बना सकते है। इसलिए इस होस्टिंग को Free Web Hosting कहा जाता है।

जो भी नए ब्लॉगर होते ,उनके पास शुरवाती समय में Hosting Purchase करके लिए पैसे नहीं होते है। इसलिए वह फ्री वेब होस्टिंग की तरफ जाते है। पर उनको आगे बहुत सी समस्या का समना करना पड़ता है।तो चलिए जानेंगे की हमें फ्री वेब होस्टिंग क्यों इस्तमाल नहीं करनी चाहिए ?

1.Websites Speed Becomes Slow

बहुत से जो फ्री होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी होती है। वह हजारो वेबसाइट एक ही Web Server चलाती है। जिस वजह से जो भी उनकी होस्टिंग को इस्तेमला करते है उनकी वेबसाइट बहुत ही धीमी हो जाती है।

Free Web Hosting

तो जब भी उनकी वेबसाइट पर कोई आता है तो ,वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है। जो SEO पर बहुत ही प्रभाव डालता है। तो अगर आप Google आपकी वेबसाइट को रैंक करने की सोच रहे है ,तो इसे भूल जाइए।

अगर सरल भाषा में कहे तो आप कितना भी SEO करो ,अगर आपकी वेबसाइट जल्दी खुलेगी ही नहीं तो आपकी वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर नहीं दिखेगी।

2. Unprofessional Web Address

अगर आप Free Website hosting provider का इस्तेमाल करते होतो , तब आपने देखा होगा की जो यह वेबसाइट आपको Domain Name या Web Address देती है। वह कुछ इस तरह का होता है जैसे की – mywebsite.freewebsite.com जो बिलकुल भी Professional नहीं है।

तो अगर आपके वेबसाइट पर कोई visit करेगा ,तो उसको आपकी वेबसाइट कुछ भी trust नहीं होगा ,जिससे वह फिर कभी भी आपके वेबसाइट पर नहीं आएगा। इस वजह से आपकी रैंक कम हो जाएगी।

3. Trial Service is Not Really Free

जैसे की आपने देखा होगा की जो यह फ्री होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी होती है ,यह आपको Offers के नाम पर Free Website Service देने का वादा करती है। लेकिन अगर आप इनकी terms and condition को पढ़ेंगे तो, आपको पता चलेगा की यह offers कम समय के लिए होती है। जिसके ख़त्म होने के बाद आपको इन्हे pay करना होगा।

इसकेबाद अगर आप इनके Hosting Plan देखते होतो ,आपको समज में आएगा की इनकी कीमत दूसरे Web Hosting Service से काफी ज्यादा होती है।

कुछ वेबसाइट तो ऐसे से भी होती है जो Account या Sign up करते समय ,आपकी Credit Card Details मांगती है। पर आप फ्री होस्टिंग के चक्कर में ,उन्हें बिना सोचे-समजे आपकी यह जानकारी देते है। बाद में इस जानकारी का गलत इस्तेमाल करके आपसे बिना पूछे Account से पैसे निकाल लेते है।

4. Hidden Charges for Free Website

जैसे की दूसरे Business की तरह इनको भी पैसा कमा होता है , इसलिए यह आपको कुछ बाकि Services को खरीदने के लिए कहते है। जैसे की :- Email Account , Image Hosting , Website Transfer , File Backup , Theme , Plugin इनके यह services को देखकर आपको लगता है की ,हमे इसकी जरूरत है और जल्दबाजी में आप इन्हे खरीद लेते है।

5. They Can Lock Down Your Data

जितने भी नए User होते वह Blogging की शुरुवात फ्री वेब होस्टिंग से करते हैं। जब भविष्य में उनके ब्लॉग पर बहुत Traffic आता है तो , तो उनकी वेबसाइट Slow Load होने लगती ,तो उनको Paid Web Hosting लेनी पड़ती है।

लेकिन यह Free Website Hosting Provider आपको इनकी होस्टिंग में ज्यादा Features नहीं देते है। जिससे अगर आपको दूसरे Hosting Provider में Migrate करना है तो , आपको बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ेगा।

उसकेबाद आपको किसी Freelancer को Hire करना ही पड़ेगा , जिसके लिए आपको उसे पैसे देने होंगे।

6. Irrelevant Advertisements on Your Website

जितनी भी फ्री होस्टिंग प्रोवाइडर वेबसाइट होती है , वह Advertisement से ही पैसे कमाती है। अगर आप इनके Server पर अपनी वेबसाइट बनाते होतो ,जब भी आप कोई कंटेंट पब्लिश करते हो ,तो यह वेबसाइट आपके उस आर्टिकल में इनकी Ads दिखाती है।

इनकी यह Advertisement बहुत ही Irrelevant होते हैं जो आपकी वेबसाइट के Layout पूरी तरह बिगाड़ देती हैं। इस वजह से आपकी वेबसाइट पर आनेवाले Users का experience ख़राब हो जाता है।

7. They Can Shut Down Your Website

जब भी आप वेबसाइट बनाते होतो ,अपने इनकी Terms and Conditions नहीं पढ़ा होगा ,पर इसमें Clearly लिखा होता है की ,यह आपके वेबसाइट को कभी भी बंद कर सकते है। बिना आपसे Permission लिए बिना किसी वजह के और आपके साइट को Shutdown करने के बात आपको कोई Data Backup भी नहीं देते है।

,free web hosting
404 Error

8. These Companies Can Disappear at anytime

किसी भी समय फ्री वेब होस्टिंग कंपनी अपना Business बंद करने का निर्णय ले सकती है। उनकी Terms and Conditions की माने तो उन्हें ऐसा करने के लिए कानूनी सुरक्षा प्रदान करती हैं।

9. You Will Lose your Site Address

अगर यह वेबसाइट आपकी वेबसाइट को बंद करने का निर्णय लेती हैं तो ,आप अपना Web Adress खो देंगे। क्योंकि यह जो Web Address देते है वह इनका एक Subdomain होता है। आप फिर इसतरह का domain नहीं बना सकते और आपकी वेबसाइट पर कहीं और रीडायरेक्ट भी नहीं कर सकते हैं।

10. They can sell your information

यह बात तो आपको पता ही होगी किसी भी Company को चलाने के लिए पैसों की जरुरत पड़ती है , ताकि वो अपना business बढ़ा सकें। अगर यह कंपनी आपका Service फ्री में दे रही है ,आपसे कोई पैसे भी नहीं ले रही है। तो फिर यह कंपनी पैसे कैसे कमाती है।

तो बात ऐसी है की जब इनके वेबसाइट पर आप Sign Up करते होतो ,आपका ईमेल और दुसरी जानकारी आप उन्हें देते हो। और आप उनकी Terms and Condition को भी नहीं पढ़ते है , उसमें Clearly लिखा होता है ,की वह आपकी जानकारी के साथ कुछ भी कर सकते है। इसी जानकारी को यह कंपनी Third Party Website को बेच कर उनसे बहुत सारे पैसे लेती है।

11. No Site Building Tools

जो Paid Web Hosting Company होती है ,वह आपको Website Build करने के लिए बहुत सारे Tools देती है , जिससे आप बहुत ही आसानी से आपकी वेबसाइट बना सकते हो। पर जो Free Web Hosting Company होती है ,वह बहुत ही Limited Tools अपने Users देती है। जिनकी मदद से आप कभी भी एक Professional Website नहीं बना सकते।

12. Can’t install WordPress

बहुत सी ऎसे फ्री होस्टिंग होती है , जहाँपर आपको WordPress Install करने का Option नहीं मिलता है।

13. No Security

इनकी वेबसाइट पर आपको कोई भी Security नहीं मिलती है। इस वजह से आपकी वेबसाइट का डाटा चोरी होने खतरा रहता है। कई बार तो Hackers आपके वेबसाइट में घुसकर आपका important Files को Delete कर देते है।

इसके बाद आप इनसे contact करने की कोशिश करते होतो , यह आपके messages का replay तक नहीं दते हैं।जिससे एक नए blogger को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता है। और आपका DATA भी Safe नहीं होता है।

15 . Limited Bandwidth

Bandwidth का मतलब होता है Server से User के Brower में DATA Transfer करने की मात्रा ,इसमें बहुत पैसा खर्च होता है, इसलिए बहुत सी free websites आपको थोड़ा ही Bandwidth देती है।

जिससे आपकी Website Load होने में ज्यादा समय लेती है। कई बार तो Server Down भी होता है।

16 . Low Disk Storage

फ्री होस्टिंग वेबसाइट में कई हजारों वेबसाइट को एक ही server पर Host किया जाता है। जिस कारण आपके वेबसाइट को बहुत ही कम Disk Storage मिलती है। इतनी Low Storage में आपको File ,Theme, Plugin को Store करना होता है।

जिस कारण सभी वेबसाइट को बहुत कम space मिलती है। और आपके वेबसाइट ज्यादा traffic आएगा तो website बंद हो जाएगी। तो इसके लिए आपको ज्यादा Disk Storage की जरूरत पड़ेगी और आपको Extra Space के लिए पैसे देने होंगे।

17 . Limited Design Choices

अगर आप Paid Web Hosting में WordPress Site को बनाते होतो , वहाँपर आपको हजारों Themes मिलती है ,आप मनचाहे theme चुन सकते हो। पर Free Web Hosting में आपको बहुत कम themes मिलती है ,जो बहुत ही ख़राब होती है ,उनका Design User-Friendly नहीं होता है।

यहापर आप खुदका custom Templete भी नहीं लगा सकते। अगर आपको इनकी Premium themes को इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इन्हे पैसे देने होंगे।

18. No Help or Customer Service

Free Web Hosting की यही बड़ी समस्या होती है की ,यहाँपर आपको कोई भी Customer service नहीं मिलती है। तो अगर आपको कोई भीसमस्या का समना करना पड़ता है तो ,आपको खुद ही उसका हल ढूढ़ना होगा। जो की एक नए blogger के लिए बहुत मुश्किल काम होता है। कई bloggger तो इतनी सारी परेशानी से Demotivated हो कर blogging करना ही छोड़ देते है।

19 . There are No Backups

फ्री होस्टिंग में आपके वेबसाइट का Backup रखने की कोई भी सुविधा नहीं मिलती हैं। अगर किसी समय आपकी वेबसाइट को कोई Hacker Hack करके आपकी वेबसाइट के important files को delete कर देता है तो ,आपको बहुत समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

20 . No Update

इस वेबसाइट में आपको New Updates भी नहीं मिलते है। आपको old Version से ही काम चालना पड़ता है। इस वजह बहुत सारे काम करने लिए आपको दूसरी वेबसाइट की मदद लेनी पड़ती है। जिसमें आपका बहुत समय जाता है। इनका Dashbord भी बहुत Difficult होता है। नए bloggers इसे समझने में बहुत ही समय लगता है।

21 . NO Statistics Analytics Dashbord

free web gosting ,user dashbord

अगर आप अपने वेबसाइट की Analytics देखना चाहते होतो आपको ,यहाँपर किसीभी तरह का Dashbord नहीं मिलता है। जहासे आप आपके वेबसाइट पर दिन भर में कितने visitors आए है , किस country से है। इस तरह कोई जानकारी देखने के लिए आपका ऐसी कोई सुविधा यहाँ उपलब्ध नहीं मिलती है।

आप जानते ही होंगे की किसी भी वेबसाइट का Site Analytics कितना ज्यादा जरुरी होता है। किसभी वेबसाइट को Grow करने के लिए यह जानकारी आपके लिए बहुत जरुरी होती है। इस वजह Free Web Hosting का यही बड़ा नुकशान होता है।

22 . No Responsive Designs

आपको पता ही होगा की Responsive Designs हमारे वेबसाइट के लिए कितना जरुरी होता है। क्योंकि हमारी वेबसाइट जिस तरह Desktop में दिखती है ,मतलब वह Destop के हिसाब से Responsive है। पर हमारी वेबसाइट पर Mobile User भी आते है। तो हमारी वेबसाइट का Designs Mobile Friendly नहीं होगा तो ,मोबाइल का कोई भी User हमारी वेबसाइट नहीं आएगा।

Free Web Hosting इनमे सभी चीज़ें limited होती है। इसलिए यहापर Design भी लिमिटेड होती है। वो भी Responsive design नहीं होती है। तो अगर इस तरह theme वेबसाइट पर ADD करोगे, तो आप अपने Valuable Visitors खोने लगते हैं।

23. No branded email

Free Web Hosting में आपको Custom Email बनाने के कोई भी option नहीं मिलता है। इसका मतलब अगर किसीको आपको personal messgae करना है तो ,वेबसाइट पर आपको खुदका email address Add करना होगा। तो वह बिल्कुल भी प्रोफेशनल नहीं लगता है।

24 . Investing time on free website is unwise

अगर आप सच में blogging करना चाहते होतो ,आपको Free Web Hosting में अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहिए। आपको blogging करने में थोड़ा समय लगेगा तो भी चलेगा ,पर आपको थोड़े-थोड़े पैसे बचाकर एक अच्छी Paid Web Hosting लेनी चाहिए।

Paid Web Hosting VS Free Web Hosting

thumbs up regular Free Web Hosting क्यों इस्तमाल नहीं करनी चाहिए ?

Pros

  • Website Opens Quickly
  • 24/7 Customer Support Available
  • Daily Update
  • Create Custom Branded Email
  • More Backups Options
  • Analytics Dashboard Available
  • More Design Choices
  • 100% Responsive Designs
  • 100% Security
  • Site Building Tools
  • NO Hidden Charges
  • Custom Professional Web Address
  • They Can’t Sell Your Information
  • Install WordPress
  • Create Unlimited Subdomains
thumbs down regular Free Web Hosting क्यों इस्तमाल नहीं करनी चाहिए ?

Cons

  • Website Speed Slows Down
  • No help or customer service
  • No Update
  • No branded email
  • There Are No Backups Options
  • NO Analytics Dashbord
  • Limited Design Choices
  • No Responsive Designs
  • No Security
  • No Site Building Tools
  • Hidden Charges
  • Unprofessional Web Address
  • They can sell your information
  • Can’t install WordPress
  • Can’t Create Unlimited Subdomains

Best Paid Web Hosting

वैसे तो Market में हजारो Companys है ,जो आपको कम कीमत में ज्यादा Features देती है। पर मेरी माने तो Hostinger ऐसी company जो आपको Low Price में Premium Web Hosting देती हैं। इसका UI भी बहुत Simple है। कोई भी beginner Blogger इसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकता है।

आप यहाँपर One Click में WordPress Install कर सकते है। तो अगर आप एक अच्छे Hosting लेना चाहते होतो एक बार जरूर इस वेबसाइट visit करे।

GO To Hostinger

Conclusion

आज हमने जाना की Free Web Hosting हमें क्यों इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। आशा करता हु आपको सारे सवालों के जवाब आपको मिल गया होंगे। अगर आपके मन में और कोई सवाल है ,निचे कमेंट करे। और ऐसे अच्छी जानकारी के hindibrave blog को Follow करे।

….. !

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We noticed you’re using an ad blocker. Ads help us keep content free and earn money to support the site. Please disable your ad blocker or whitelist us to help keep our content coming. Thanks for your support!

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO