De De Pyaar De 2 : बॉलीवुड के रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों की बात हो और उसमें अजय देवगन का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। अब अजय देवगन एक बार फिर अपनी सुपरहिट फिल्म “दे दे प्यार दे” के सीक्वल “दे दे प्यार दे 2” के साथ वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर लोगोंमे में जबरदस्त एक्सकिटमेंट देखने को मिल रही है।
कहानी क्या होगी?
हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि “दे दे प्यार दे 2” की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। इस बार भी कहानी में रोमांस, रिश्तों की उलझनें और ढेर सारा ह्यूमर देखने को मिलेगा।
स्टार कास्ट
फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी। फैंस को यह जोड़ी पहली फिल्म में बहुत पसंद आई थी। अब सीक्वल में भी इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक होगी। वहीं, कुछ नई एंट्री भी फिल्म में देखने को मिल सकती हैं, जिससे इसका ड्रामा और मजेदार बन जाएगा।
यह भी पढ़े :
पहली फिल्म की सफलता
साल 2019 में रिलीज हुई “दे दे प्यार दे” ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म की कहानी एक मिडल-एज आदमी और उससे काफी छोटी उम्र की लड़की के रिश्ते पर आधारित थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। कॉमेडी, इमोशन और फील-गुड मोमेंट्स ने इस फिल्म को स्पेशल बना दिया था।
डायरेक्शन और रिलीज डेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, “दे दे प्यार दे 2” का डिरेक्टिंग फिर से अकीव अली कर रहे हैं, जिन्होंने पहली फिल्म को भी डायरेक्ट किया था। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और माना जा रहा है कि इसे 14 नवंबर 2025 रिलीज किया जा सकता है।
म्यूजिक और मूड
पहली फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट था, खासकर “वौ दीवाने सा गाना” और “चले आना” जैसे गाने आज भी लोगों के प्लेलिस्ट में हैं। इस बार भी म्यूजिक को लेकर लोगोंको की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।
फैंस की उम्मीदें
फैंस को उम्मीद है कि “दे दे प्यार दे 2” में रोमांस के साथ-साथ रियल-लाइफ रिलेशनशिप पर एक बार फिर मजेदार मैसेज देखने को मिलेगा। अजय देवगन का सेंस ऑफ ह्यूमर और रकुल की फ्रेशनेस इस फिल्म को फिर से एक सुपरहिट बना सकती है।