Benefit of Blogging in Hindi

10 Benefit of Blogging in Hindi : Blogging करने के क्या फायदे है ?

Facebook
WhatsApp
Telegram
Email

Benefit of Blogging in Hindi :- अगर आप blogging करने की सोच रहे है, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा फैसला हो सकता है। blogging की इंडस्ट्री बढ़तीही जा रही है ,लाखो bloggers रोज अपने ब्लॉग पर नए-नए कंटेंट को punlish करते है।

लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है की जो नए bloggers डिमोटिवेट हो जाते है और blogging करना छोड़ देना चाहते है। पर यह उनकी सबसे बड़ी गलती है। अगर आप एक बार मेहनत करेंगे तो नाम और पैसे के साथ-साथ आप ऐसे बहुत सी स्किल्स सिख सकते हो ,जो भविष्य में बहुत ज्यादा Demand (माँग) में होंगी।

बहुत से लोग इस ब्लॉग्गिंग के power को नहीं समझते ,इस आर्टिकल को मैंने उन लोगो के लिए लिखा है।,जिन्हे ब्लॉग्गिंग के बारे में पता नहीं है। इस आर्टिकल में मैं आपको Blogging Ke 10 Fayde (10 Benefit of Blogging in Hindi) बताऊंगा , जो अपना नया ब्लॉग शुरू करना चाहते है वह लोग ,इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े।

Blog क्या होता है ?

Blogging एक ऐसा जरिया है जिससे आप अपनी नॉलेज, अनुभव, राय, विचार को इंटरनेट के जरिये दुनिया के लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

एक ब्लॉग बनाने के बाद उसमे बहुत काम करना पड़ता है , जैसे की हररोज पोस्ट पब्लिश करना ,SEO करना ,किसीभी समस्या को सुलझाना ,ब्लॉग को promote करना ,और बहुत सारे ऐसे काम है। blooger के जरिए ब्लॉग को मैनेज करना , इसेही blooging कहते है।

लेकिन Blogging Ke Fayde वेबसाइट को मैनेज करने से ज़्यादा है। ब्लॉग्गिंग के जरीए , आप पूरी दुनिया में ऑडियंस के साथ जुड़ सकते है। अपने अनुभव को शेयर कर सकते है।

10 Benefit of Blogging in Hindi

जब भी कोई ब्लॉगर इस ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में आता है , तो उसका पहला मकसद यह होता है की वह दिनभर की थकानवाली जॉब से छुटकारा पाए। और ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए। पर वह ब्लॉग्गिंग में नया होता है , तो उसे ब्लॉग्गिंग के असली फायदों के बारे में बिल्कुल भीं पता नहीं होता है , पर जैसे-जैसे वह आगे बढ़ता है ,तो उसे बहुत सी चीजों के बारे में पता चलता है।

तो अगर अपने एक ब्लॉग बनाया और आपको सफलता नहीं मिल रही है जिस कारण आप डिमोटिवेट होकर इस ब्लॉग्गिंग को छोड़ना चाहते है तब तो यह आर्टिकल आपके लिए एक Inspiration एक प्रेरणा के रूप में काम करेगा।

इस आर्टिकल को अगर आप शुरू से लेकर आखिर तक पढोगे तो आप अपना ब्लॉग्गिंग छोड़ देने का निर्णय बदल लेंगे और ब्लॉगिंग में पुरे मन से मेहनत करेंगे। तो चलिए अब आपका ओर ज्यादा समय न लेते हुए , जानते है की Benefit of Blogging in Hindi पुरे विस्तार से।

  1. लेखन कौशल में सुधार होता है
  2. अपने विषय में विशेषज्ञ बन जाते हैं
  3. बॉस फ्री जिंदगी जीते हैं
  4. ऑनलाइन पहचान बना सकते हैं
  5. नयी स्किल सीख सकते हैं
  6. खुद का ब्रांड बना सकते हैं
  7. अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं
  8. लोगों की मदद कर सकते हैं
  9. अपना बिज़नस खड़ा कर सकते हैं
  10. जीवन में अनुसाशन आता है

1 – लेखन कौशल में सुधार होता है

इसका मतलब जब आप खुदका एक blog बनाते है तो आपको हररोज कुछ नया कंटेंट पोस्ट करना होता हैं। जिसके लिए आपको एक बेहतर आर्टिकल लिखना होता है। इस तरह अपने ब्लॉग पर लगातार कुछ नया लिखने से आपकी लेखन कला में बहुत सुधार आता है ,और इस तरह लगतार मेहनत करने के बाद आप लिखने में expert बन जाते हैं। यही एक ब्लॉग्गिंग बड़ा फायदा जिस कारण आपके अन्दर लेखन की यह कला विकसित हो जाती है।

 Benefit of Blogging in Hindi

2 – किसी एक विषय में विशेषज्ञ बन सकते हैं 

जब भी आप किसी एक टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो , उसके लिए आपको बहुत ज्यादा रिसर्च करनी पड़ती है , और बहुत सारी जानकारी को इकट्ठा करना पड़ता है ,एक ही टॉपिक पर बहुत गहरी रिसर्च करने से आपको उस विषय में बहुत अधिक जानकारी मिलती है और इस तरह आप धीरे – धीरे उस विषय में Expert बन जाते हो।

इसतरह आपके काम की भविष्य में डिमांड ज्यादा होगी , जो किसी एक विषय में Expert हैं। इसलिए जब भी आप अपना कोई ब्लॉग शुरू करेंगे तो आपको कुछ इस तरह के विषय पर ब्लॉग बनाना है जिस विषय के बारे में आपको अच्छी जानकारी हो ,महारत हासिल हो।

3 – पैसे कमा सकते हैं और खुद के बॉस बन सकते हैं 

एक अपना ब्लॉग बनाकर आप महीने के लाखों कमा सकते हैं। ब्लॉग्गिंग में सफलता के बाद आपको जीवन में कभी भी कही जॉब करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस वजह आप खुद के बॉस स्वयं बन जाते है।

अगर आप ब्लॉग्गिंग में एक – दो साल पूरी लगन से मेहनत करोगे तो आपको जरूर सफलता मिलेगी। बस अपनी मेहनत पर भरोसा रखना।

4 – खुद की ऑनलाइन पहचान बना सकते हैं 

जब आप अपने blog पर सटीक और अच्छी जानकारी देते हैं और वह जानकारी लोगों को पसंद आएगी ,तो लोग आपको और आपके ब्लॉग को ज्यादा जानने लगेंगे , इस वजह से आपकी online में पहचान बन जाएगी। इस तरह की सटीक जानकारी देने से आप ब्लॉग्गिंग में बहुत सारे expert लोगो से मिल पाएगें ,और उनसे कुछ नई चीजे सिख सकते हैं।

इसके आलावा जो भी visitor आपके ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ेंगा तो वह आपके Follower बन जायेगा, जिस कारण लोग आप पर और आपके ब्लॉग पर Trust करने लगेंगे। इस तरह से ब्लॉग्गिंग करके इस ऑनलाइन की दुनिया में अपनी अच्छा पहचान बना सकते हो और बहुत नाम कमा सकते हो।

5 – नयी स्किल सीख सकते हैं 

ब्लॉग्गिंग करके आप बहुत सारी नई – नई डिमांडिंग स्किल्स सीख सकते हैं। जैसे की – कंटेंट राइटिंग , SEO , फोटो एडिटिंग , डिजिटल मार्केटिंग , आदि। ऐसी ही बहुत प्रकार की नयी स्किल सीख सकते हो , इसी तरह की सभी स्किल की डिमांड आज के समय पर बहुत ज्यादा है और आनेवाले समय में भी रहेगी।

6 – खुद का ब्रांड बना सकते हैं 

लगातार अच्छा कंटेंट पब्लिश करने से आपका ब्लॉग एक authorise ब्लॉग बना जाता है ,तो ज्यादा लोग आप पर भरोसा करने लगते हैं और आपके ब्लॉग में बताई गई जानकारी को फॉलो करते हैं। इस तरह धीरे – धीरे आपका ब्लॉग एक ट्रस्टे ब्रांड बन जाता है।

7 – एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं

जब भी आप एक ब्लॉग बनाते होतो ,आपको कुछ दिनों में सफलता नहीं मिल जाती है , पर तब तक आपके पास जो स्किल है उससे आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया था की ब्लॉग्गिंग करते समय आप बहुत सारी डिमांडिंग स्किल्स सीख सकते हैं। यह सारी ऐसी स्किल्स जिनकी आज के समय में बहुत मांग हैं और भविष्य में भी रहेगी।

इसके साथ आप जिस विषय में blogging करते हैं उससे related (सम्बंधित) भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि लगातार एक ही विषय पर रिसर्च और काम करने से आप उस विषय में एक्सपर्ट बन जाते है।

8 – लोगों की मदद कर सकते हैं

अगर आपको दुसरो की मदद करना अच्छा लगता है तो ,आप ब्लॉग्गिंग के माध्यम से मदद कर सकते है। आप जिस भी विषय में एक्सपर्ट हो या जिस भी विषय में ब्लॉग पोस्ट लिखते हो , उस विषय के बारे में जो लोगों की समस्या को आपके ब्लॉग के माध्यम में solve करके, उनकी मदद कर सकते है। बहुत सारे जो एक्सपर्ट ब्लॉगर है वह Google Adsense से Earning करने से ज्यादा लोगों की मदद करने पर ध्यान देते हैं।

9 – आप खुद का बिज़नस शुरू कर सकते हैं 

क्या आपको पता है ? आप blogging करके खुद का बिज़नस भी शुरू कर सकते हैं , इसके लिए आपको अपने blogging niche के related कोई अच्छा प्रोडक्ट आपके ब्लॉग पर डालना है , इस तरह आपके ब्लॉग पर आनेवाले हर एक विजिटर आपके कस्टमर में बदल जाएगा। अगर वह आपके affiliate link से कोई भी प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको high commission मिलता है।

पर इसके लिए आपको अपने blog पर सटीक और अच्छी जानकारी देना बहुत जरुरी है, तभी लोग आप पर भरोसा करेंगे और आप लोगों को कुछ प्रोडक्ट बेच सकेंगे। दुनिया में बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो अपना खुदका online course लोगों को बेच कर महीने के लाखो कमाते है।

10 – ब्लॉगिंग आपके जिंदगी में अनुशासन लाता है 

blogging किसी आलसी लोगों के लिए बिल्कुल भी नहीं बना है। जब भी आप एक ब्लॉग बनाते है तो आपको हररोज उसपर आर्टिकल पब्लिश करने होते हैं , उसका SEO भी करना होता है , कीवर्ड रीसर्च करनी पड़ती है ,इसी तरह के बहुत से काम आपको अपने ब्लॉग पर करने होते हैं। इसकेबाद ही आपके ब्लॉग पर search engine भरोसा करता है।

Search Engine का भरोसा आपके ब्लॉग पर बढेगा तभी तो आपके ब्लॉग पर बहुत सारा Organic Traffic आएगा और आपका ब्लॉग रैंक होने के साथ ही आप ब्लॉग से अच्छी कमाई कर पाओगे। तो अगर आप आलसी होतो ,आपके ब्लॉग की Ranking Down होने लगेगी , जिससे आप Demotivate हो कर blogging करना छोड़ देंगे।

इसलिए आपके ब्लॉग को अच्छे से मैनेज करने के लिए आपको , इस आलस की आदत को छोड़ना पड़ेगा। तभी तो आप आपके लाइफ में Discipline (अनुसाशन) आएगा। तो अगर आपके लाइफ में Discipline है तो आप जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते है।

Conclusion – Blogging Ke Fayde

तो दोस्तों आज के blog post में आपने जाना की  10 Benefit of Blogging in Hindi –  Blogging करने के 10 फायदे। आशा करता हूँ कि ,आपको मेरा यह ब्लॉग पोस्ट काफी पसंद आया होगा ,इसके आलावा आपको कुछ नया सीखने को भी मिला होगा।

मैंने आपको ब्लॉग्गिंग करने के बहुत सारे फायदों के बारे में बता दिया है। उम्मीद करता हूँ कि आप आज से ही आपका नया ब्लॉग शुरू करेंगे।

यदी आपके मन में कोई सवाल है तो , जरूर कमेंट करे ,मै आपकी पूरी तरह मदद करने की कोशिश करुँगा। साथ ही इस पोस्ट को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे वह भी इस जानकारी पढ़ सके।

इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद , आपका दिन शुभ हो !

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We noticed you’re using an ad blocker. Ads help us keep content free and earn money to support the site. Please disable your ad blocker or whitelist us to help keep our content coming. Thanks for your support!

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock