हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Tweak India’ के एक इवेंट में अपने बेटे आरव का एक मजेदार और प्यारा किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक दिन वो अपने घर के गार्डन में एक्ट्रेस शेफाली शाह के साथ बैठकर बातें कर रही थीं। तभी अचानक उन्हें लगा जैसे झाड़ियों के पीछे कोई है। दरअसल, उनका बेटा आरव चोरी-छिपे शेफाली का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।
Tweak India 2025 के एक इवेंट में ट्विंकल खन्ना और एक्ट्रेस शेफाली शाह एक साथ मंच पर नज़र आईं। बातचीत के दौरान ट्विंकल ने हंसते हुए अपने बेटे आरव से जुड़ा एक पुराना और मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया “शेफाली मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। एक दिन हम दोनों घर के गार्डन में बैठे बातें कर रहे थे। उस वक्त शेफाली थोड़ी परेशान थीं, क्योंकि उसे अपनी पसंद के रोल नहीं मिल रहे थे। यह बताते वक्त उसकी आंखों में आंसू आ रहे थे। तभी झाड़ियों की तरफ से अजीब-सी आवाज आई। हमें लगा शायद कोई बिल्ली या पक्षी होगा, लेकिन जब देखा तो वो मेरा बेटा आरव था! वो चोरी-छिपे कैमरा लेकर पूरा सीन रिकॉर्ड कर रहा था।” ट्विंकल ने मुस्कराते हुए कहा, “उस पल को याद कर आज भी हंसी रुकती नहीं।
ट्विंकल ने आगे हंसते हुए कहा, “कुछ लोगों के सीक्रेट वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन शेफाली का वीडियो तो रोते हुए का था!” इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग जोर से हसने लगे। शेफाली शाह ने भी मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया — “शायद अब हमें वो वीडियो रिलीज़ कर देना चाहिए, क्या पता मैं उसी से फेमस हो जाऊं!”
ट्विंकल खन्ना ने आगे बताया कि उस बातचीत के दौरान उन्होंने शेफाली शाह को समझाया था कि उन्हें सोशल मीडिया और बाकी जगहों पर खुद को खुलकर दिखाना चाहिए। ट्विंकल ने कहा — “मैंने शेफाली से कहा था कि अब वक्त है खुद पर भरोसा करने का और अपनी असली पहचान दुनिया के सामने लाने का।” कुछ समय बाद ट्विंकल ने देखा कि शेफाली वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम में दमदार किरदार निभा रही हैं। जब ट्विंकल ने उनसे पूछा कि आखिर ऐसा बदलाव कैसे आया, तो शेफाली ने मुस्कुराते हुए कहा “दिल धड़कने दो के बाद मैंने तय कर लिया था कि अब मैं उन किरदारों की मां नहीं बनूंगी जो उम्र में मुझसे सिर्फ एक-दो साल छोटे हैं।
शेफाली शाह ने बताया कि “दिल धड़कने दो” के बाद उन्हें नीरजा और कपूर एंड संस जैसी बड़ी फिल्मों के ऑफर आए थे। उन्होंने कहा — “मुझे ये दोनों फिल्में बहुत पसंद हैं, लेकिन अंदर से एक अजीब-सी फीलिंग आई कि अगर मैंने ये रोल किए, तो शायद मेरा करियर वहीं रुक जाएगा। इसलिए मैंने मना कर दिया।” शेफाली ने बताया कि इसके बाद काफी वक्त तक उन्हें कोई रोल नहीं मिला। लेकिन फिर एक दिन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का कॉल आया। वे उनसे मिलीं, और सिर्फ पांच मिनट की मीटिंग में उन्होंने उस रोल के लिए तुरंत हां कर दी।